आम लोगों के लिए बुरी खबर. खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है. खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है. पिछले महीने अक्टूबर में यह 4.62 प्रतिशत पर थी. वहीं, नवंबर 2018 में खुदरा महंगाई दर महज 2.33 पर्सेंट थी.
Retail inflation rose significantly to over three-year high of 5.54 per cent in November, mainly on account of higher food prices. The inflation based on Consumer Price Index (CPI) was 4.62 per cent in October, and 2.33 per cent in November 2018.