देश का पहला बिजनेस टुडे स्मॉल एंड मिडियम एंटरप्राइजेज यानी एसएमई अवॉर्ड आयोजित किया गया. यस बैंक की भागीदारी से आयोजित समारोह में कुल छह श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए. छोटे उद्योगों में बड़ा काम करने वालों को इंडिया टुडे ग्रुप की पत्रिका बिजनेस टुडे ने सम्मानित किया.