कई सालों से बूम कर रहा रियल एस्टेट का मार्केट जमीन पर आ गया है. पिछले तीन साल में आसमान छूती मकान की कीमतों के कारण आम आदमी के लिए घर लेना सपना हो गया था, लेकिन अब बिल्डर लोगों को आवाज दे कर बुला रहे हैं.