क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनी सिबिल ने बैंकों को जालसाजों से बचाने के लिए एक नया प्रोडक्ट बाजार में उतारा है. सिबिल डिटेक्ट के नाम से लॉन्च किए गए इस प्रोडक्ट को देश में अर्थिक जालसाजी और धोखाधड़ी का देश का पहला डेटाबेस बताया जा रहा है.