संसद में अपना तीसरा रेल बजट पेश कर रही ममता बनर्जी ने गरीबों के लिए 'इज्जत' नाम से रेल पास की शुरुआत की है, जिसमें 25 रुपये में 100 किमी तक पास बनेगा. इसके साथ ममता ने 12 नई नॉन स्टॉप ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. बजट पर विशेष कवरेज