तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. बता दें कि अभी देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार है. आज दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 31 पैसे और डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है. तेल के दाम देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. प्रीमियम पेट्रोल तो पहले से ही कई शहरों में 100 रुपये के पार बिक रहा है. अब सामान्य पेट्रोल भी राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जैसे कई शहरों में 100 रुपये के पार बिक रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Hitting record high, the petrol and diesel prices in the national capital were hiked again on Friday for the eleventh day. While the price of petrol was increased by 31 paise, diesel rates jumped up by 33 paise. The hike took the petrol price in Delhi to ₹90.19 per litre. Diesel rate climbed to ₹80.60 a litre. Watch the video for more information.