scorecardresearch
 
Advertisement

Crude Oil और Petrol के दाम कैसे-कौन करता है तय, जान‍िए

Crude Oil और Petrol के दाम कैसे-कौन करता है तय, जान‍िए

तेल की कीमत देश में अभी आसमान छू रखी है. ऐसे में सवाल उठता है कि देश में तेल की कीमतें कौन तय करता है. वर्ष 2010 में पेट्रोल की कीमतों से सरकार का नियंत्रण हटा दिया गया था. इसके बाद 2014 में डीजल की कीमत से भी सरकारी नियंत्रण हटा लिया गया. यानी भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमतें तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. कीमत तय करने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों का बड़ा रोल होता है. तेल कंपनियां, क्रूड ऑयल की 15 दिनों की औसत कीमत और डॉलर के मूल्य के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं. देखें वीडियो.

Petrol-Diesel prices in India are at an all-time high. Diesel prices are near to Rs 100 per liter and Petrol crosses the Rs 100 mark in several cities. It is fascinating that Petrol-Diesel prices are high when crude oil prices are not so costlier. In this video watch how petrol-diesel prices are determined in India.

Advertisement
Advertisement