त्योहार के मौके पर नई कार लाने का यह बढि़या अवसर है, क्योंकि बाजार में खासतौर पर त्योंहारों को भुनाने के लिए उतारी गई है नई कारें. यह छोटे उपभोक्ताओं के लिए भी है और बड़े उपभोक्ताओं के लिए भी. अपने सपने को हकीकत का रूप देने का विकल्प मौजूद है.