scorecardresearch
 
Advertisement

EPF खाताधारकों की बढ़ जाएगी टेकहोम सैलरी, सुनें सरकार की घोषणा

EPF खाताधारकों की बढ़ जाएगी टेकहोम सैलरी, सुनें सरकार की घोषणा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी दी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 15 हजार रुपये से कम वेतन वालों का ईपीएफ अगस्त तक केंद्र देगा. नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान सरकार कर रही है. देखें कर्मचारियों के EPF पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमण.

Union finance minister Nirmala Sitharaman on Wednesday announced the statutory provident fund or PF contribution of both employer and employee will be reduced to 10% each from existing 12% each for all establishments covered by EPFO for the next three months. Watch the video to see what else she said.

Advertisement
Advertisement