सैर पर निकलें हों, तो ज़ायकेदार ख़ाना ढूंढने के लिए दर-दर भटकना किसे अच्छा लगता है. जो लोग उम्दा ख़ाने पर जान छिड़कते हैं, उनकी मुश्किल अब छू मंतर. एक किताब आपको बता सकती है किसी भी शहर के बेहतरीन ज़ायके का पता. ये है इंडिया टुडे ग्रुप की किताब-'फाइन डाइनिंग'.