20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की तीसरी किश्त आज सरकार जारी कर सकती है. माना जा रहा है कि आज सरकार पर्यटन- होटल- समेत उन सेक्टरों के लिए कुछ एलान कर सकती है जिन्होंने लॉक़डाउन में सबसे ज्यादा घाटा उठाया. आज लगातार तीसरे दिन सरकार पैकेज को लेकर एलान कर रही है- इससे पहले लघु- सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए और कल मजदूरों के लिए एलान किए गए. आज हॉस्पिटेलिटी सेक्टर पर मेहरबानी हो सकती है . देखें ये रिपोर्ट.
Finance Minister Nirmala Sitharaman will address the third press conference on Friday. In her third press conference, Nirmala Sitharaman might make announcements for the hotel and tourism industry. In her first two conferences, Nirmala Sitharaman made big announcements for MSMEs , farmers, labourers and urban poors. Watch this report.