scorecardresearch
 
Advertisement

Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन, पालघर में डिवाइडर से टकराई थी कार

Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन, पालघर में डिवाइडर से टकराई थी कार

टाटा के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का एक सड़क हादसे के चलते निधन हो गया. बताया जा रहा है कि मुंबई के पास पालघर में यह सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पाताल ले जाया गया, लेकिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. व्यापार के जगत में सायरस की मौत को एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है. देखें की ये तस्वीरें.

Former chairman of Tata sons Cyrus Mistry met an accident on Sunday evening, after which he was not able to survive and died. Cyrus Mistry was a great businessman in India, and everyone is seeing his death as a big loss.

Advertisement
Advertisement