मैं धारकको 500 रूपए अदा करनेका वचन देता हूं. सिग्नेचर रिज़र्व बैंक गवर्नर. कुछ ऐसा ही लिखा होता है भारत सरकार के हरनोट पर. लेकिन कभी आपने सोचा कि इसका मतलब क्या है और क्यों हर नोट पर रिज़र्वबैंक के गवर्नर के सिग्नेचर होते हैं. कभी आपने ये सोचा कि RBI जितना चाहे उतना नोट क्यों नहीं छापलेता. आखिर नोट छापने के लिए चाहिए ही क्या प्रिंटिंग मशीन, कागज़, स्याही और कुछ लोग. एक सवाल तो आपके मनमें ज़रूर आता होगा कि RBI केपास कितना सोना पड़ा है. आप अक्सर ये खबरें सुनते रहे होंगे कि RBI ने इतने हज़ार करोड़ भारत सरकार कोदिए लेकिन कभी आपने ये सोचा कि ये हज़ारों करोड़ों की इनकम आखिर RBI को होती कहां से हैं. किस्सा आजतक पर जानिए इन सभी सवालों का जवाब.