scorecardresearch
 
Advertisement

ग‍िरा शेयर मार्केट, गोल्ड-पेट्रोल में उबाल; जान‍िए रूस-यूक्रेन वॉर से बाजार का हुआ क्या हाल

ग‍िरा शेयर मार्केट, गोल्ड-पेट्रोल में उबाल; जान‍िए रूस-यूक्रेन वॉर से बाजार का हुआ क्या हाल

Russia-Ukraine War: सोना-पेट्रोल में उबाल और शेयर बाजार बदहाल. भारत में भी लोगों को इसके चलते मार झेलनी पड़ सकती है. गुरुवार को बाजार खुलने से पहले ही हमले की खबर आ गई. इसके बाद सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा गिरकर खुला. पूरे दिन बाजार पर प्रेशर बना रहा. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 2700 अंक से ज्यादा के नुकसान में रहा. यह लगातार सातवां दिन है, जब बाजार गिरकर बंद हुआ था. करीब दो साल पहले कोविड महामारी के चलते मार्च 2020 में बाजार में इस तरह की गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 17 जनवरी 2022 को 61,308.91 अंक के पीक पर था. इसके बाद से बाजार में लगातार गिरावट आ रही है. बीच में बजट के चलते मार्केट को रिकवर करने में मदद तो मिली, लेकिन नरमी बनी रही. ऐसे में जंग की खबरों ने बाजार का हाल बिगाड़ दिया. देखें ये एक्सप्लेनेर वीडियो.

Advertisement
Advertisement