scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में सोने की असली ताकत, घरों-बैंक लॉकरों में बंद देश की 40% GDP

भारत में सोने की असली ताकत, घरों-बैंक लॉकरों में बंद देश की 40% GDP

भारतीयों का गोल्ड से लगाव किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में गोल्ड एक्चेंज की मदद से घरों और बैंक लॉकरों में रखे हुए सोना की ताकत को जगाया जा सकता है साथ ही इससे गोल्ड के कारोबार में पारदर्शिता आएगी. जितना गोल्ड भारत में है उतना चीन और अमेरिका जैसे देशों को पास भी नहीं हैं. भारत सबसे ज्यादा गोल्ड का आयात करता है, जो 800 से 900 टन के आसपास है. कोरोना के वक्त इसके आयात में 48% तक की कमी आई. हालांकि, अक्टूबर 2020 में आयात 36% तक बढ़ा. देखें वीडियो कैसे भारत के विकास में मददगार साबित हो सकता है बैंकों और घरों में रखा गोल्ड.

Finance Minister Nirmala Sitaraman, in her budget speech on Monday, announced that government will notify the Securities and Exchange Board of India (SEBI) as the regulator for gold exchange. Watch how does gold help the economy.

Advertisement
Advertisement