scorecardresearch
 
Advertisement

पहली बार आटे और चावल पर लगा जीएसटी, देखें पॉपुलर न्यूज़

पहली बार आटे और चावल पर लगा जीएसटी, देखें पॉपुलर न्यूज़

GST on Flour and Rice: प्री-पैक फूड आइटम जैसे दूध के पैक प्रोडक्ट- दही, लस्सी, पनीर और छाछ कीमतें बढ़ जाएंगी. सरकार ने जरूरत की तमाम चीजों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में इजाफा कर दिया गया है. रोजमर्रा की तमाम वस्तुएं महंगी हो चुकी हैं. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के बजट पर अब और भार बढ़ जाएगा. सरकार ने जरूरत की तमाम चीजों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इस बीच ये बड़ा सवाल है. क्या अब एक किलो आटा लेने पर भी ग्राहकों को जीएसटी देना पड़ेगा. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement