बजट से बूम की उम्मीद कर रहा हाउसिंग सेक्टर आज निराश है. घर कर्ज पर किसी तरह के राहत का ऐलान नहीं हुआ. ना ब्याज दर घटाई गई और ना ही घर कर्ज पर कर छूट सीमा बढ़ाई गई. यानी, शहरों में एक अदद घर का सपना देखने वाले लोगों को सपना हकीकत में बदलने के लिए अभी इंतजार करना होगा.