होंडा ने भारत में अपनी थर्ड जेनरेशन कार सिटी को गुरुवार को लांच कर दिया है. 7 लाख 70 हजार कीमत से शुरुआत होने वाली सिटी कार की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. ग्राहकों को इसकी डिलवरी नंवबर तक की जाएगी. इस कार के तीन माडल लांच किए गए है.