जिन छोटे-छोटे पहियों पर सवार होकर देश का मध्यमवर्ग अब तक इतराता रहा वो पहिए अब थम जाएंगे. बजाज ऑटो लिमिटेड ने स्कूटर के कारोबार से पूरी तरह तौबा करने का फ़ैसला कर लिया है. कंपनी ने अपने स्कूटर के आख़िरी मॉडल को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है.