आज लगतार तीसरे दिन भी किंगफिशर की कई उड़ानें रद्द हो गईं. कर्मचारियों की हड़ताल से परेशान किंगफिशर के सामने संकट ये है कि आयकर विभाग ने उसका खाता सील कर दिया है. जहां तक सरकार का सवाल है तो उसने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.