ममता के रेल बजट को लेकर अगर किसी को सबसे ज्यादा चिंता है तो वो हैं लालू यादव. क्योंकि रेल देश की ही नहीं पूर्व रेल मंत्री की भी लाईफ लाइन है. बिहार के साथ साथ यूपीए की राजनीति में भी हाशिए पर पहुंचे चुके लालू प्रसाद यादव को फिक्र इस बात की है कि कहीं ममता उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर ब्रेक न लगा दें. बजट पर विशेष कवरेज