सुपर पावर अमेरिका के आर्थिक संकट के झटके से देश का शेयर बाजार भी लगातार तबाही मचाए हुए है. गुरुवार को भी बीएसई का सेंसेक्स खुलते ही गोता खा गया. दुनिया भर में आई मंदी अब भारत में लोगों की जान ले रहे है. हैदराबाद और इंदौर के एक– एक शेयर ब्रोकर ने खुदकुशी कर ली है.