प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने नई कार लॉन्च की है. विदेशों में स्प्लैश के नाम से बिकने वाली ये कार भारत में रिट्ज़ के नाम से उतारी गई है. ये कार स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें के सीरीज़ का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. कार को डीज़ल वेरिएंट में भी उतारा गया है.