सत्यम के चेयरमैन रामलिंग राजू की धोखाधड़ी पर फिक्की के चेयरमैन राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह इस घटना से भारतीय आईटी कंपनियों को उबरना होगा. सत्यम ने कंपनी के लाखों निवेशकों के पैसे डूबा दिए. अब कंपनियों को और पारदर्शिता दिखानी होगी.