scorecardresearch
 
Advertisement

Dividend Yield Fund क्या है जो बाजार गिरने पर देता है कम झटका? देखें Video

Dividend Yield Fund क्या है जो बाजार गिरने पर देता है कम झटका? देखें Video

अगर आप Mutual Fund में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा risk लेने को तैयार नहीं हैं तो फिर आप New Year 2022 में Dividend Yield Funds में invest कर सकते हैं. अब आप सोच रहे हैं कि Dividend Yield Funds क्या है? आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि इस fund के साथ dividend जुड़ा है. दरअसल, Dividend Yield Funds के तहत उन companies में invest किया जाता है, जो काफी ज्यादा dividend देती है. SEBI की ओर से तय guidelines के अनुसार इन funds को अपने assets का कम से कम 65 फीसदी dividend yield देने वाले stocks में invest करना होता है. आपको बता दें, dividend ज्यादा बड़ी कंपनियां देती हैं, या फिर सरकारी कंपनियां और dividend yield funds का निवेश इन्हीं कंपनियों में होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement