अनिल अंबानी सुलह की पहल कर रहे हैं. बड़े भाई ने पहल का स्वागत तो किया पर साथ ही जता दिया कि उनके जख्म अभी भरे नहीं हैं. जवाब काफी सधा था.  मीडिया के जरिए हो रही बातचीत पर आपत्ति जताई और छोटे भाई को नसीहत दी कि अपने रवैये में इमानदारी बरतें.