scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है NPS, Private Jobs वालों को कैसे मिलती है Extra Tax Saving

क्या है NPS, Private Jobs वालों को कैसे मिलती है Extra Tax Saving

National Pension System: PFRDA की pension scheme NPS तेजी से private job वालों के बीच पॉपुलर हो रही है. तभी तो November 2021 में इसके subscriber की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. वहीं दूसरी पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के subscriber की संख्या भी बढ़ी है. November 2021 में NPS के कुल सब्सक्राइबर की संख्या 4.76 crore हो गई. जबकि November 2020 के अंत में ये 3.88 करोड़ थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक बीते एक साल में NPS के सब्सक्राइबर की संख्या में 22.45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. NPS के पॉपुलर होने की वजह इसका नियमन सरकार के हाथ में होना तो है ही, साथ ही ये साल में 50,000 रुपये की जमा पर extra tax saving भी देती है. ये tax saving Income Tax Act की Section 80C पर मिलने वाली छूट से अलग होती है. देखिए.

Advertisement
Advertisement