सिंगूर से टाटा मोटर्स के टा-टा के बाद सब जानना चाहते हैं कि आखिर नैनो अब कहां बनेगी? टाटा के चेयरमैन रतन टाटा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को भी इसके लिए खत लिखा था. हालांकि टाटा के एजेंडे में उत्तराखंड में पंतनगर के निकट स्थित रुद्रपुर का नाम भी शामिल है.