शेयर बाजार में आज का दिन चौतरफा बिकवाली के नाम रहा. एशियाई और अमेरिकी बाजारों में छाई गिरावट के साये में भारतीय शेयर बाजार भी औंधे मुंह लुढ़क गए. बैंकिग, आईटी औऱ मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई.