बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे महंगाई में इजाफा होने की आशंका तेज हो गई है. इस बीच टीवी, फ्रिज, कार, स्कूटर से लेकर खाने के तेल और सीमेंट तक महंगाई का ये असर तेजी से फैल रहा है. इससे आने वाले दिनों में जरुरत का हर सामान महंगा होने का डर बढ़ गया है. सरकार ने मई में आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 3 लाख करोड़ की इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम यानी ECLGS का एलान किया था. इस स्कीम से MSME सेक्टर को बड़ी राहत मिली. सस्ते-आसान कर्ज ने कोरोना के दौर में इसे गिरावट से बाहर निकलने में बड़ी मदद दी.