scorecardresearch
 
Advertisement

क्या 100 रुपये तक जाएगा पेट्रोल? बढ़ती कीमतों का आप पर जानें असर

क्या 100 रुपये तक जाएगा पेट्रोल? बढ़ती कीमतों का आप पर जानें असर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी से बढ़ोत्तरी जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में उथल-पुथल मची हुई है. पिछले करीब 10 दिनों से ईंधन की कीमतों में इजाफा हो रहा है. हालांकि आज यानी बुधवार को कीमतें स्थ‍िर हुई हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ये सवाल उठना शुरू हो गया है कि कहीं पेट्रोल 100 रुपये के स्तर पर न पहुंच जाए. Price of Petrol and diesel touching the sky. rising crude oil price and falling rupee making it difficult for fuel price to go down. Increase in Petrol-diesel price don't just affect your vehicle expense but it also have impact on household and necessary commodities.

Advertisement
Advertisement