प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में बोलते हुए कहा कि भारत लगातार देश में बिजनेस का सही माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहा है. भारत का टैक्स दरों में कटौती करने का फैसला ऐतिहासिक है. हम इनफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. सड़क, रेल और हवाई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
Prime Minister Narendra Modi made a major push for foreign investment in India at the Bloomberg Global Business Forum. Addressing the keynote address at the forum in New York, the prime minister listed a list of reasons why the investors should come to India.