करीब नौ माह बाद अपने कड़े मौद्रिक रुख में बदलाव करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग प्रणाली के लिए 18,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी भी उपलब्ध कराई है. केंद्रीय बैंक के इन कदमों से कर्ज की लागत घटेगी और साथ ही इससे अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार दी जा सकेगी.