scorecardresearch
 
Advertisement

Cryptocurrencies पर RBI Governor Shaktikanta Das ने अब क्या कहा?

Cryptocurrencies पर RBI Governor Shaktikanta Das ने अब क्या कहा?

RBI on Cryptocurrencies: Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das ने cryptocurrencies को लेकर फिर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि cryptocurrency ने RBI के लिए 'गंभीर चिंता' पैदा की है. Shaktikanta Das ने कहा कि एक regulator के तौर पर RBI के सामने cryptocurrency को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है. माइक्रो-इकोनॉमिक संतुलन और financial stability, दोनों लिहाज से cryptocurrency चिंता पैदा करती है. गौरतलब है कि RBI cryptocurrencies पर ban लगाना चाहता था, लेकिन Supreme Court ने इसकी इजाजत नही दी. Supreme Court का कहना है कि इसके लिए केंद्र सरकार कोई policy लेकर आए. अभी cryptocurrency को लेकर government की कोई policy नहीं है जिसकी वजह से लोग धड़ल्ले से इनमें invest कर रहे हैं. Cryptocurrency investment काफी risk भरा होता है, क्योंकि यह internet की mysterious world में चलने वाली ऐसी digital currencies होती हैं जिनके न तो owner का पता होता है और न source का. गौरतलब है कि RBI खुद एक digital currency launch करने पर काम कर रहा है. Shaktikanta Das ने कहा कि RBI एक fiat currency के digital version पर काम कर रहा है. साथ ही वह इस बात का भी आकलन कर रहा है digital currency लाने पर financial stability पर क्या असर पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement