आरबीआई ने सीआरआर दरों में आधी फीसदी की कमी कर दी है. इस कटौती के बाद लोन दरों के सस्ती होने की संभावना बढ़ गई है. महंगाई दर में कमी जारी रहने पर इस कटौती के बढ़ने की भी संभावना है.