scorecardresearch
 
Advertisement

RBI Repo Rate: रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हुआ, फिर बढ़ेगी EMI!

RBI Repo Rate: रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हुआ, फिर बढ़ेगी EMI!

RBI MPC June 2022: कई सालों के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई के कारण रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया. अब रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है. यह करीब एक महीने के अंतराल में रेपो रेट में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की जून बैठक के बाद आज रेपो रेट बढ़ाए जाने की जानकारी दी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिनों की यह बैठक सोमवार से चल रही थी और आज संपन्न हुई. बैठक में समिति के पांचों सदस्यों ने गवर्नर दास की अगुवाई में महंगाई और इकोनॉमिक ग्रोथ की वास्तुस्थिति पर विचार-विमर्श किया. देखें पूरी खबर.

The Reserve Bank of India declared a hike in the repo rate by 50 basis points to 4.90 per cent on Wednesday. The repo rate is increased by 0.50%. While the inflation rate has been projected at 6.7 per cent for the financial year 2022-23, the RBI remains hopeful that the economy will grow at 7.2 per cent in the current fiscal. Now this may also affect the EMI. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement