मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री को केजी बेसिन में गैस का भंडार मिला है. ये खोज केजी बेसिन में मौजूद देश के सबसे बड़े गैस भंडार डी-6 से भी बड़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस कामयाबी से देश को हर साल 90 हजार करोड़ की बचत होगी. इतनी रकम भारत अभी तेल के आयात पर खर्च करता है.