Russia-Ukraine War: Airspace ban से supply chain पर रिस्क, भारत पर भी ये असर. Ukraine पर हमले के बाद रूस को कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. Canada और यूरोपीय संघ के बाद अब America ने भी रूसी विमानों के लिए अपना आसमान बंद कर दिया है. Airspace बंद होने का व्यापक असर होने वाला है. रूस का एयरस्पेस बंद होने से यूरोप को ज्यादा दिक्कत होने वाली है. Report में aviation data फर्म सिरियम के हवाले से बताया गया है यूरोप आने-जाने वाली करीब 600 उड़ानें रूस का आसमान इस्तेमाल करती हैं. अब इन्हें रूस का airspace avoid करने के लिए रूट बदलना होगा, जिससे दूरी सैकड़ों मील बढ़ जाने वाली है. रूस भी इससे काफी प्रभावित होने वाला है, क्योंकि रूस और यूरोपीय यूनियन के बीच करीब 70 फीसदी उड़ानें रूसी कंपनियों की होती हैं. देखें ये वीडियो.