आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में भारतीय शेयर बाजार और दलाल स्ट्रीट के बिग बुल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला मेहमान हैं. राकेश झुनझुनवाला ने पत्रकार प्रभु चावला से कोरोना काल में बाजार की स्थिति, देश की जीडीपी, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, NSE और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. राकेश झुनझुनवाला ने कहा- स्टार्टअप व्यवसाय सट्टे की तरह है. हम केवल सफल लोगों के बारे में जानते हैं. स्टार्टअप्स में निवेश के लिए हमें एक संगठन की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि स्टार्टअप्स में निवेश लाभदायक है. देखें वीडियो.
Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Business magnate and Big Bull of D-Street Rakesh Jhunjhunwala joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses NSE, BSE Stock exchange, GDP growth, and market situation in COVID-19 pandemic and other many issues. Rakesh Jhunjhunwala says startup business is highly speculative. We only know about the successful ones. We need an organization to invest in startups. I don't think there is a profitable investment in startups. Watch the video to know more.