आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीधी बात के इस एपिसोड में भारतीय शेयर बाजार और दलाल स्ट्रीट के बिग बुल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला मेहमान हैं. राकेश झुनझुनवाला ने पत्रकार प्रभु चावला से कोरोना काल में बाजार की स्थिति, देश की जीडीपी, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, NSE और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. राकेश झुनझुनवाला ने कहा- रेस्तरां, टूरिज्म और उड्डयन उद्योग सेक्टर में महामारी के बाद जबरदस्त वापसी होगी. नवंबर-दिसंबर के महीने में रिसोर्ट में जगह नहीं मिलेगी. देखें वीडियो.
Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Business magnate and Big Bull of D-Street Rakesh Jhunjhunwala joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses NSE, BSE Stock exchange, GDP growth and market situation in COVID-19 pandemic and other many issues. Jhunjhunwala says Restaurant, Tourism, and Aviation Industry sectors will grow at pace in November-December. There will be no vacant space in the resort after some months. Watch the video to know more.