मंदी का असर बाजार पर साफ दिख रहा है. सेंसेक्स का आंकड़ा दस हजार के नीचे चला गया. जुलाई दो हजार छह के बाद बाजार का ये सबसे कम आंकड़ा है. सुबह की अच्छी शुरूआत के बावजूद सेंसक्स शाम ढलते-ढलते लुढ़कता चला गया.