पाक खिलाड़ियों को लेकर एक बयान पर शिवसेना ने बॉलीवुड के बादशाह शाहऱुख खान का जीना मुहाल कर दिया लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इससे किंग खान का रुतबा कम हो गया. अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक में आज कारोबार की शुरुआत किंग खान और काजोल ही करेंगे यानि ओपनिंग बेल का घंटा इनके हाथों बजेगा.