जब दुनिया भर का कारों का मेला दिल्ली में लगा हो तो बॉलिवुड के सितारों को दिल क्यों नहीं धड़केगा. दुनिया उनकी दिवानी हैं, लेकिन वो कारों के दिवाने हैं और उनकी ये दिवानगी मंगलवार को ऑटो एक्सपो में झलक आई जब वो अपनी पसंदीदा कारों की स्टीयरिंग थामने प्रगति मैदान पहुंच गए.