आर्थिक मंदी की सुनामी ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है. असर भारत भी पड़ा है लेकिन जहां पूरी दुनिया को इस मंदी ने बेहाल कर दिया है, भारत का बाजार शुरुआती झटके खाकर फिर पुराने रास्ते पर आता नजर आ रहा है. इसकी एक वजह है भारत की बड़ी आबादी.