बजट के बाद मंगलवार को जब बाजार खुला तो सेंसेक्स 243 अंक ऊपर था, यानी बाजार ने एक तरह से प्रणब दा के बजट को हरी झंडी दे दी है. मार्केट खुलते ही ऑटो, बैंकिंग, सीमेंट जैसे सेक्टरों की सभी कपंनियों के शेयर एक से तीन परसेंट के बीच कारोबार करते हुए दिखे. बाजार के जानकार इसे कारोबार के लिए बढ़िया संकेत मान रहे हैं.