आमतौर पर बचत के लिए फिक्स्ड डिपाजिट को सबसे सुरक्षित माना जाता है. जो लोग म्यूच्यूअल फंड्स में रिस्क नहीं लेना चाहते वो निवेश के लिए फिक्स्ड डिपाजिट को ही चुनते हैं. लेकिन सिर्फ फिक्स्ड डिपाजिट करना ही जरूरी नहीं है, सही रिटर्न देने वाला बैंक चुनना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है. देश के ये 5 बैंक हैं जो आपको एफडी पर देते हैं करीब 7 प्रतिशत ब्याज. देखें.