हवाई जहाज कंपनियों और ट्रेवेल एजेंट के आपसी तालमेल के बाद हवाई यात्रा थोड़ी और महंगी हो जाएगी. यात्रा किराए में अब लेन-देन शुल्क भी जोड़ा जाएगा. लेन-देन शुल्क के अंतर्गत घरेलू उड़ानों में न्यूनतम 350 रुपये और विदेशी उड़ानों में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है.