मसला महंगाई से है. सरोकार आम आदमी का है. लिहाजा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंच पर हंगामा तो मचना ही था. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक झटके में 4 और 2 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी पर संसद में वही हुआ. बजट पर विशेष कवरेज