United States जैसे developed markets की तर्ज पर अब आम भारतीयों को भी government bonds आदि में पैसा लगाने का मौका मिला है. PM Narendra Modi ने Reserve Bank of India-Retail Direct (RBI-RD) Scheme को शुरू कर दिया है. इससे अब आप share market की तरह bonds, treasury bills आदि government securities में भी पैसा लगाकर अच्छी income कर सकेंगे. यह investment काफी secure भी होता है, क्योंकि इनमें return की government guarantee देती है. क्या होती हैं government securities? Government को भी development जैसे तमाम काम के लिए fund चाहिए होता है. यह पैसा जुटाने के लिए सरकार अक्सर bonds आदि जारी करती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.