प्रणब दा का मूड क्या है. इस बार दादा की जादू की पोटली में से क्या निकलेगा. वित्त मंत्री से हर बार की तरह इस बार भी काफी उम्मीदें हैं– खासकर टैक्स में छूट को लेकर – महंगाई जो इतनी बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि दादा इसबार थोड़ा सा टैक्स कम कर दो ताकि महंगाई के इस ज़माने में दो पैसे जेब में आ जाएं.